
परिवर्तन न्यूज चंदौली
Story By- मनोज मिश्रा
चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र स्थित ग्राम सभा सराय के मौजा बंधवा में शुक्रवार को अल सुबह गेहूं के खेत में एक 22वर्षिय युवक का शव देख ग्रामीणो में कोहराम मच गया वही ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को देते हुए पुलिस को दी। सूचना पर पहुची पुलिस कार्यवाही में जुट गयी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

सराय बंधवा गाव निवासी पवन कुमार पुत्र छोटेलाल कक्षा 10 में विश्वकर्मा इण्टर कालेज का छात्र था जो इन दिनों परीक्षा देने के लिए घर आया हुआ था। पवन बिगत दो वर्षो से तमिलनाडू में काम कर पपरिजो का भरण पोषण करता था। वह परीक्षा देने के लिए घर आया हुआ था कि उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। सूचना पर पहुचे थाना प्रभारी डॉ. आशीष मिश्रा ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल में जुट गये और शक के आधार पर गांव के दो लोगों को पूछताछ के लिए अपने साथ थाने पर ले गये। वही माता रीता, बहन ममता, छोटे भाई करन व पिता छेाटेलाल का रो-रोकर कर बुराहाल हो गया। इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह के चर्चे सुनने को मिल रहे है।

क्षेत्र में आये दिन लूट, हत्या, चोरी जैसी घटनाओं को छुपाने हेतु पत्रकारों को घटना कबरेज करने में बाधा बनने लगी है।