
परिवर्तन न्यूज चंदौली
Story By- मनोज मिश्रा
चाहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के सराय रसूलपुर गांव सभा के महादेव गांव के ठीक सामने शुक्रवार को रात्रि लगभग 9:00 बजे धानापुर की तरफ से आ रही यूपी 23 5518 कार ने चहनिया की तरफ से धानापुर जा रहे बाइक सवार को यूपी 67 के 6873 में जोरदार टक्कर मार दी और वह फरार हो गया। जिससे बाइक सवार चंदन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन- फानन मौजूद लोगों ने पुलिस को फोन किया और उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चहानिया भेजवाया गया।
सूत्रों के अनुसार बाइक और कार में इतनी जबरदस्त टक्कर हुई कि बाइक सवार युवक पांच फुट उड़कर सड़क के किनारे जा गिरा और गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी युवक को एंबुलेंस से इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चहानिया भेजवाया। युवक संभवत शहीद गांव क्षेत्र का निवासी था।