
परिवर्तन न्यूज डेस्क
चंदौली। जिले के बबुरी स्थित यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में मंगलवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एक पत्रिका के प्रबंध संपादक नागेंद्र द्विवेदी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विद्यालय के बच्चों ने नृत्य, नाटक मंचन और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

इस दौरान विद्यालय प्रबंधक सूर्यमुनी तिवारी ने अतिथियों का माल्यार्पण कर,अंगवस्त्र व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बच्चों ने गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, रामायण मंचन, नृत्य और नाटक जैसी शानदार प्रस्तुतियों से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

इस दौरान विधायक सैयदराजा सुशील सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद, गीत-संगीत और सांस्कृतिक गतिविधियां भी महत्वपूर्ण हैं। इनसे बच्चों का मानसिक विकास होता है और वे मानसिक तनाव से दूर रहते हैं।

विधायक चकिया कैलाश आचार्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि नृत्य और खेलकूद से बच्चों की छिपी हुई प्रतिभाएं उजागर होती हैं, जो भविष्य में उन्हें अपने माता-पिता, जिले और देश का नाम रोशन करने में मदद करती हैं। उन्होंने स्कूलों में ऐसे आयोजनों के महत्व को भी रेखांकित किया ताकि बच्चों की प्रतिभा को सही दिशा मिल सके।
इस दौरान विधायक सैयदराजा सुशील सिंह, विधायक कैलाश आचार्य, प्रबंधक सूर्यमुनी तिवारी, ब्लाक प्रमुख संजय सिंह बबलू, वृक्षबंधु डॉ परशुराम सिंह, डॉ शम्भूनाथ गोंड,दिनेश जायसवाल, प्रिंसिपल विभा सिंह, सहित तमाम क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।