
परिवर्तन न्यूज चंदौली
Story By- नीरज अग्रहरि
कमालपुर। आइडियल होम्योपैथिक वेलफेयर आर्गेनाईजेशन (आई एच डब्लू ओ) की बैठक बुधवार को कस्बा स्थित डॉ. वेदव्यास राय के चिकित्सालय पर सम्पन्न हुई।बैठक की शुरुआत मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जे एन सिंह रघुवंशी व विशिष्ट अतिथि डॉ. वी शंकर ने संयुक्त रूप से होम्योपैथिक के जनक हैनीमैन के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया।इसमें आगामी 10 अप्रैल गुरुवार को होम्योपैथिक के जनक डॉ. सैमुअल फैडरिक हैनीमैन का 270वा जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।

मुख्य अतिथि डॉ. जे एन सिंह रघुवंशी ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए सभी को एकजुट होने की जरूरत है।संगठन के मजबूती से आपकी समस्याओं का निदान कराने में सहूलियत हो जाती है। आज चिकित्सा के क्षेत्र में होम्योपैथ तेजी से आगे बढ़ रहा है। होम्योपैथिक दवाओं पर सबका विश्वास बढ़ता जा रहा है।आप सभी को एकजुट होकर संगठन को मजबूती देने का काम करना होगा।
आगामी 10 अप्रैल को होम्योपैथिक के जनक डॉ. सैमुअल फैडरिक हैनीमैन का 270वा जयंती वाराणसी के प्रताप पैलेस कैंट पर मनाया जाएगा। कार्यक्रम शाम 5 बजे से 8 बजे तक होगा। जिसमें प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी शामिल होगे।कार्यक्रम के भव्यता के लिए तैयारी किया जा रहा है। सभी से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का काम करे।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ. पंकज सिंह, डॉ. वेद व्यास राय, डॉ. डी के पटेल, डॉ. वीरेंद्र सिंह, डॉ. के के सिंह, डॉ. रामचंद्र राय, डॉ. प्रज्ञानंद, डॉ. परमानंद गुप्ता आदि रहे।