चंदौलीब्रेकिंग

मधुमक्खियो के हमले से दर्जनो राहगीर घायल

परिवर्तन न्यूज चंदौली
Story By- मनोज मिश्रा
धानापुर। क्षेत्र के सीता पोखरी बाजार चौराहा स्थित हनुमान मंदिर के परिसर में पीपल के पेड़ पर मौजूद मधुमक्खीयो का झुण्ड अचानक गुरुवार दोपहर राहगीरों पर हमला बोल दिया जिसमें दर्जनों राहगीर घायल हो गए चौराहा पर अफरा तफरी मच गयी। मधुमक्खीयो के डर से राहगीरों ने किसी प्रकार भागकर जान बचाया।

बताया जाता है कि सीता पोखरी बाजार स्थित चौराहा पर हनुमान जी के मंदिर परिसर में एक विशालकाय पीपल के वृक्ष पर काफ़ी समय से जंगली मधुमखियो का डेरा है। गुरुवार को दोपहर लगभग बारह बजे के आस पास आंधी पानी आने से कुछ समय पहले अचानक मधुमक्खीयो का झुंड राहगीरों पर हमला बोल दिया और दौड़ा दौड़ा कर काटने लगी तो चौराहे पर भगदड़ सी मच गयी। लोग जान बचाकर इधर उधर भागने लगे। इतना ही नहीं कई बाईक साईकिल वालों को भी नहीं बक्शा उन्हे लगभग सौ दो सौ मीटर तक पीछा कर काट रही थी मधु मक्खीयो का तांडव देख कुछ देर तक सड़क पर आवगमन रुक गया। और देखते ही देखते लोग दुकानों से घरों में भागकर छिपते रहे यह तांडव लगभग एक घंटा तक चला।

उसके कुछ ही देर बाद भयंकर आधी पानी व तूफान आ गया तब जाकर मामला शांत हुआ। वही कुछ लोग यह कहते सुने गए कि शायद मधुमक्खीयो को तूफान का आभास हो चूका था इसलिए हमला किया है।

उधर बाजार के प्रत्यक्षदर्शी दुकानदार श्रीकांत जायसवाल, अंगद यादव, मदन सेठ, केदार यादव गायन ने बताया कि किसी बात पर अचानक गुस्साई मधुमक्खीयो के हमले में राजेश यादव, पांचू यादव, लियाकत खां, छबिनाथ जायसवाल घुरहू राम, ह्रदय प्रसाद, मुलायम यादव, शमसेर सिंह , राजेंद्र बिन्द, विकास मौर्य,राजकुमारी देबी, मुन्नी देबी, अजीत, सहित एक दर्जन से ज्यादा लोग मधुमक्खीयो के हमले में घायल हुए है। कई घायलों को अस्पताल में जाकर इलाज कराना पड़ा।

रजनी कान्त पाण्डेय

मैं रजनी कांत पाण्डेय पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हूँ,इस दौरान मैंने कई प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएँ दे चूका हूँ. फ़िलहाल समाचार सम्प्रेषण का डिजिटल माध्यम को चुना है जिसके माध्यम से जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर सकूं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks