
Story By- नीरज अग्रहरि
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
धीना। थाना क्षेत्र के बहोरा चंडील हाल्ट स्टेशन के डेढ़गांवा गांव के समीप अप व डाउन ट्रैक के बीच 36 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिला था। स्टेशन मास्टर की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल मर्चरी भेज दिया था।
वही शव के पहचान के लिए सोशल मीडिया में खबर प्रकाशित हुआ। पति ने समाचार में ख़बर पढ़कर जिला अस्पताल मर्चरी में जाकर पत्नी का पहचान किया।
धीना थाना क्षेत्र के भैसा गाँव निवासी जितेंद्र रावत की 36 वर्षीय पत्नी रानी रावत 22 अक्टूबर को गाजीपुर के दिलदार नगर अपने मायके गई थी। जबकि पैसेंजर ट्रेन से वापस अपने ससुराल धीना स्टेशन पर उतरना था। इससे पहले बहोरा चंदेल हाल्ट के डेढ़गांवा गांव के समीप ट्रेन के गेट पर आने से ट्रैक पर गिर जाने से उसकी मौत हो गई। रेलवे ट्रैक के बीचों बीच महिला का शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गई।
सूचना पर स्टेशन मास्टर ने धीना पुलिस को घटना की जानकारी दिया। पुलिस ग्रामीणों व सोशल मीडिया के सहारे से महिला का शव का शिनाख्त करने का कोशिश किया।लेकिन सफलता नहीं मिल पाया। पुलिस शव को जिला अस्पताल मर्चरी में रखकर अगली कार्रवाई में जुट गई। पति जितेंद्र रावत ने बताया कि पत्नी को 23 अक्टूबर से ही मायके सहित अन्य जगहों पर खोज रहा था। समाचार पत्र में खबर देखकर पत्नी के बारे में जानकारी हुआ।
इस संबंध में धीना थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने बताया कि महिला मायके से वापस आते समय ट्रेन के गेट से ट्रैक पर गिर गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। महिला के पति ने जिला अस्पताल के मर्चरी शव का शिनाख्त कर लिया है।