
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। सकलडीहा तहसील सभागार में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी सुरेन्द्रनाथ श्रीवास्तव और एसडीएम अनुपम मिश्रा फरियादियों से रूबरू रहे। इस मौके पर 31 प्रार्थना पत्रों में तीन का निस्तारण होने की बात कही गयी।
सीडीओ सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक एक करके समस्या से रूबरू रहे। एसडीएम अनुपम मिश्रा ने पर्व को देखते हुए अधिकारियेां को अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को दूर कराने का निर्देश दिया। राजस्व व पुलिस टीम को संयुक्त रूप से समस्याओं के निस्तारण के लिये बताया गया। मौके पर किसान यूनियन सहित अन्य ग्रामीणों की ओर से कुल 31 प्रार्थना पत्र दिया गया। तीन का मौके पर निस्तारण किया गया।
इस मौके पर एसडीएम अनुपम मिश्रा,तहसीलदार अजीत सिंह,सीओ रघुराज,बीडीओ विजय कुमार सिंह,बीईओ अवधेश कुमार राय,एसडीओ सतीश चन्द्र,एडीओ बजरंगी पांडेय,सीडीपीओ विमलेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।