
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। कस्बा स्थित एक दुकान से अवैध रूप से शराब बेचने की सूचना पर बीते गुरूवार को आबकारी विभाग के टीम सीओ रघुराज के नेतृत्व में छापेमारी किया था। हालाकि पुलिस के आने से पूर्व दुकान में बैठा युवक ने दरवाजा बंद कर लिया। उल्टे पुलिस टीम के साथ अनाप सनाप बोलते हुए घंटों देर तक उलझाये रहा। आबकारी विभाग ने सरकारी काम मे बांधा डालने व दुर्व्यहार करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली मे मुकदमा दर्ज कराया था। रविवार को कोतवाली पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुट गयी है। पुलिस विभाग की कार्रवाई से अवैध रूप से शराब बेचने वालो में खलबली मची है।
लंबे समय से कस्बा में चोरी छीपे अवैध रूप से शराब की विक्री धड़ल्ले से की जा रही है। ग्रामीणों की शिकायत पर बीते गुरुवार को सीओ रघुराज के नेतृत्व में आबकारी इंस्पेक्टर दीपक ओझा पुलिस फोर्स के साथ कस्बा के एक दुकान के पास दलबल के साथ पहुंचे। पुलिस को देखते ही दुकान के अंदर बैठा युवक ताला बंद कर लिया। पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी युवक ने ताला नही खोला। उल्टे पुलिस टीम को उल जूलुल की बातों में उलझाये रखा। थक हारकार पुलिस फोर्स बैरंग लौट गयी। आबकारी इंस्पेक्टर की ओर से सरकारी काम काज में बाधा पहुंचाने और पुलिस कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए आशीष जायसवाल और उसकी माता सरोजनी देवी के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।
इस बाबत कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी इंस्पेक्टर की तहरीर पर आशीष जायसवाल को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।