
परिवर्तन न्यूज चंदौली
Story By- नीरज अग्रहरि
धीना। कंदवा थाना क्षेत्र के कर्मनाशा नदी के किनारे चिरईगांव स्थित प्राचीन रेहड़ा देवी मंदिर का ताला चटकाकर बीती रात चोरों ने हजारों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया।मंगलवार की सुबह पुजारी मंदिर पहुंचे तो टूटा ताला देखकर सन्न रह गए। मंदिर में चोरी की घटना की जानकारी पर ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गई। मृत्युंजय सिंह नागवंशी के सूचना पर कंदवा पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई।
कर्मनाशा नदी के तट पर साढ़े चार सौ वर्ष पुराना माता रेहड़ा का मंदिर स्थित है। नवरात्रि में मंदिर पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुटती है।मंदिर पर पूजा पाठ के लिए पुजारी अरविंद पांडेय को जिम्मेदारी दी गई है।सोमवार की शाम मंदिर में पूजन कर पुजारी घर चले गए।रात में चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर आधा दर्जन पीतल के घंटे,दो दान पेटी से हजारों रुपए नगदी,पूजा के बर्तन व जनरेटर में लगा अल्टीनेटर लेकर फरार हो गए।पुजारी अरविंद पांडेय मंगलवार की सुबह मंदिर पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। चोरी की सूचना पर श्रद्धालुओं व ग्रामीणों को काफी भीड़ जुट गई। मंदिर में चोरी की घटना को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी बनी हुई है।
ग्रामीण मृत्युंजय सिंह नागवंशी, नित्यानंद पांडेय, अमर जायसवाल, हरबंश सिंह आदि ने पुलिस प्रशासन से चोरी की घटना का पर्दाफाश करने का मांग किया है।
इस संबंध में कंदवा थाना प्रभारी निरीक्षक दयाराम गौतम ने बताया कि मंदिर में चोरी की घटना की जानकारी हुई है। जांच पड़ताल किया जा रहा है। जल्द की घटना का खुलासा किया जाएगा।