चंदौलीब्रेकिंग

सदिग्ध परिस्थिती में विवाहिता का शव मिलने से सनसनी

कोतवाली क्षेत्र के दिनदानसपुर गांव में विवाहिता का था ससुराल

परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के दिनदासपुर गांव में 25 वर्षीय विवाहिता का कमरे में शव मिलने की सूचना पर गांव में सनसनी फैल  गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद पहुंचे माइका पक्ष के लोगों ने विवाहित की मौत को लेकर तरह तरह की चर्चा कर रहे थे। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को पूछताथ के लिये थाने में बैठाया है।

दिनदासपुर गांव के नकछेद चौहान के चार पुत्र मिट्ठू चौहान, सिट्ठू चौहान,जित्तू चौहान और मिथिलेश उर्फ रितु चौहान है। मिथिलेश की शादी आठ साल पूर्व मिर्जापुर के अदलहाट थाना अर्न्तगत कौड़िया गांव में बहादूर की पुत्री नंदनी चौहान से हुई थी। मिथिलेश अपने तीन भाईयों से अलग रहता था। तीन भाईयों का परिवार एक साथ रहता है। मिथिलेश दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में काम करता है। दो माह पूर्व घर से गया था। मिथिलेश को दो साल की एक बेटी परी और 5 साल का एक पुत्र आर्यन है। विवाहिता का दो दिन पूर्व परिवार के सदस्यों के बीच पानी लेने व बटवारा को लेकर विवाद हुआ था। जिस पर नंदनी चौहान ने पुलिस को अवगत कराया था। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेकर समझा बुझाकर मामला शांत कराया था।

मंगलवार की सुबह विवाहित का शव कमरे में मिलने की सूचना पर सनसनी फैल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया।

इस बाबत कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने पर स्थिती स्पष्ट हो पायेगा। वही विवाहिता की मौत पर परिजन और बच्चों का रोते रोते बुरा हाल था।

रजनी कान्त पाण्डेय

मैं रजनी कांत पाण्डेय पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हूँ,इस दौरान मैंने कई प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएँ दे चूका हूँ. फ़िलहाल समाचार सम्प्रेषण का डिजिटल माध्यम को चुना है जिसके माध्यम से जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर सकूं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!