
परिवर्तन न्यूज चंदौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के सोनहुला गाव में मंगलवार को माता सोनहुली की भव्य कलश यात्रा निकाली गयी कलश यात्रा सोनहुला मंदिर से निकलकर चहनिया कस्बा होते हुए मां जान्हवी के पश्चिमी वाहीन के बलुआ तट तक गयी जहा जलाभिषेक व पूजन अर्चन कर सोनहुला मंदिर तक कलश यात्रा सम्पन्न हुआ।


कलश यात्रा में आधा दर्जन घोडे़, सैकड़ों बालिकाये, महिलाएं और पुरूषों ने अपनी सहभागिता निभायी। कलशयात्रा में चार जोड़ी बैण्डबाजे की धुन पर लोग थिरकते हुए हर-हर महादेव के उद्घोष करते हुए चल रहे थे। बीच-बीच में रूक-रूककर पटाखों की आवाज कलश यात्रा में चार चॉद लगा रहे थे। हजारों की भीड़ जयकारा लगाते चल रहे थे कलश यात्रा चहनियां चौराहे से होते हुए राधे की मड़ई तथा सराय-बलुआ गंगा तट पर पहुॅची। जहॉ पूजन अर्चन कर जल लेकर सेानहुला मंदिर तक पहुॅचकर विसर्जित हो गयी। तदुपरान्त भजन कीर्तन पूजन अर्चन किया गया। बुधवार को माता सोनहुली व शंकरजी के मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा किया जायेगा।
तदुपरान्त भजन-कीर्तन, पूजन-अर्चन किया गया बुधवार को माता सोनहुली शंकर जी के मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा किया जायेगा तदुपरान्त 6 मार्च को प्राण प्रतिष्ठा व भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर रामफेर यादव, चन्द्रशेखर तिवारी, रामबिलास यादव, रामजी मोदनवाल, संजीव तिवारी, सोनू यादव, महेन्द्र तिवारी, पूर्व प्रधान संजय मिश्र सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।