
ताजपुर गांव के लेहरा मड़ई पर सोमवार की देर शाम गेहूं दवाते समय हुई घटना
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर लेहर मड़ई पर सोमवार की देर शाम थ्रेसर से गेहूं दवाते समय पट्टा में फसकर 48 वर्षीय एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने घटना की सूचना दिये बगैर शव का दाह संस्कार कर दिया। घटना के बाद परिजनो का रोते रोते बुरा हाल है।

ताजपुर के लेहरा मड़ई गांव निवासी दुलारे यादव के दो पुत्री रूबी और गुड़िया और एक पुत्र गुलशन यादव है। दुलारे पपौरा में एक टाल पर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते है। 48 वर्षीय पत्नी मंजू देवी गांव के एक पंडित जी के ट्रैक्टर के माध्यम से गेहूं की थ्रेसरिंग कराने में जुटी थी। महिला सर पर पगड़ी बांधी हुई थी। अचाकन पगड़ी खुलकर थ्रेसरिंग के पट्टा में फस जाने से पुलिया में बुरी तरह दब जाने मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
आनन फानन में परिजन और ग्रामीण सकलडीहा सीएचसी ले गये। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रोते रोते बुरा हाल था। वही इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी कोतवाली पुलिस अनजान रही। पुलिस को बगैर सूचना दिये दाह संस्कार कर दिया गया।
इस बाबत कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि परिजनों की ओर से कोई सूचना नहीं दिया गया था। सूचना मिलता तो पीएम कराया जाता।