
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। ग्रामीण उपकेंद्र के सम्बंधित गांवो में बीते कई दिनों से बिजली की मनमानी कटौती से ग्रामीणों में आक्रोश पनपने लगा है। इस भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गेहूं की कटाई होने के बाद भी पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद होने से उपभोक्ताओं ने आन्दोलन की चेतावनी दिया है।

सकलडीहा ग्रामीण उपकेंद्र से कुल पांच फीडर सकलडीहा सेकेंड, नोनार, कुछमन,कमालपुर, और चहनिया संचालित है। इन पांच फीडरों से हजारों की आबादी को बिजलीं दी जाती है। लेकिन 1 अप्रैल से ही शार्ट-सर्किट से गेहूं में आग न लगें इसलिए 10 से 5 बजे तक बिजलीं बंद की गई है। लेकिन बिजलीं सुबह 8 बजे ही कट जा रही है और 6 बजे शाम को आ रही है।
अमावल गांव के बच्चा सिंह, घनश्याम सिंह, तिथापुर के अजय सिंह, खोर के रामजनम सिंह,अरुण सिंह, बरठी के मोनू सिंह, बथावर शिव शंकर पाठक, नेता गुप्ता का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र में गेहूं की कटाई पूरी हो चुकी है। लेकिन बिजलीं विभाग अभी भी पूरा दिन बिजलीं बंद किए हुए है। ऐसे में भीषण गर्मी में हाथ के बने पंखे का सहारा लेना पड़ रहा है। इनवर्टर डिस्चार्ज हो जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग को तो बिल समय से चाहिए लेकिन आमजन की सुविधाए भगवान भरोसे। जबकि सरकार गांवो में 18 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा करती है। किसानों ने अब दिन में भी बिजलीं सप्लाई शुरू करने की मांग किया है।