
चहनिया के खंडवारी गांव निवासी सकलडीहा सीएचसी पर बतौर फर्मासिस्ट के पद पर था तैनात
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। सीएचसी पर तैनात फर्मासिस्ट 43 वर्षीय मनोज सेठ का बलुआ थाना क्षेत्र के मथेला स्थित गांव के समीप अचाकन चक्कर आने पर अचेत होकर गिर गया। आनन फानन में ग्रामीण चहनिया स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सीएमओ के निर्देश पर पुलिस ने शव को पीएम के लिये जिला अस्पताल ले गयी। घटना की जानकारी होने पर काफी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी और ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी।

खण्डवारी गांव निवासी विशेश्वरनाथ सेठ का पुत्र 43 वर्षीय मनोज सेठ सकलडीहा सीएचसी पर फार्मासिस्ट के पद पर तैनात थे । बुधवार की शाम को करीब चार साढ़े चार बजे करीब घर से सकलडीहा सीएचसी पर कुछ काम के सिलसिले में निकले हुए थे। मथेला पेट्रोल टंकी पर तेल भराने के बाद वे हाइवे पर बढ़े किन्तु बाइक खड़ा करके जैसे ही गाड़ी से उतरे अचेत होकर वही सड़क पर गिर पड़े।
सूचना पर पहुँचे ग्रामीणों ने उन्हें एम्बुलेंस से चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आये। जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पिता विशेश्वरनाथ सेठ, माता राजकुमारी,पत्नी रेखा ,पुत्री प्रियंका और,रितिका, पुत्र प्रियांशु ,छोटा भाई दिलीप ,सबसे छोटा भाई नरेंद्र का रोकर बुरा हाल रहा।
बेटी और बेटा को डाक्टर बनाने का सपना रह गया अधूरा
फर्मासिस्ट मनोज सेठ बहुत ही मृदुल स्वभाव के व्यक्ति थे। हास्पीटल पर आने वाले हर मरीजों को दवा से लेकर हर सहयोग में जुटे रहते थे। बेटी और बेटा को डाक्टर बनाने का सपना संजोया था। सकलडीहा कस्बा के समाजसेवी और व्यापारी नेता अनिल सेठ के बहन से शादी हुई थी।। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सीएचसी के डा.संजय यादव,डा.बीके प्रसाद ,व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा सेठ सहित स्वास्थ्य कर्मी और व्यापारियों ने घटना को लेकर शोक संवेदना प्रकट किया।