
परिवर्तन न्यूज डेस्क
चंदौली। जनपद के सकलडीहा विकास खंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय केशवपुर के सहायक अध्यापक नवीन सिंह को ऑल इंडिया एनपीएस इंप्लाइज फेडरेशन नेशनल मिशन फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम ( भारत ) के प्रांतीय अधिवेशन मे जिला संयोजक का दायित्व सौंपा गया।

जिले के जिला संयोजक नवीन सिंह पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कहा कि, हम हर स्तर पर पुरानी पेंशन की लड़ाई लड़ रहे है जब तक सरकार हमारे सभी मुद्दों को मान नहीं लेती तब तक हम अपना संघर्ष जारी रखेंगे। पेंशन तो हमारी मुख्य मांग है साथ ही हम सरकार से निरंतर मांग कर रहे हैं कि शिक्षकों को राज्य कर्मचारी का दर्ज़ा दिया जाए, लेकिन सरकार कान बंद किए हुए है, सरकार का अगर यही रवैया रहा तो हम विभिन्न प्रकार के आंदोलनों, प्रदर्शनों के माध्यम से सरकार को बाध्य करेंगे और बताएंगे कि, प्रदेश का शिक्षक कोई बधुआ मजदूर नहीं है, तमाम प्रकार के काम सरकार हमसे लेती है और जब कोई लाभ देना चाहिए तो मुंह मोड़ लेती है। सरकार का दोहरा रवैया बर्दाश्त के काबिल नहीं है। हम अनुनय विनय करना भी जानते है और आंदोलन भी,अब सरकार को तय करना है कि वह शिक्षकों का भला कैसे करेगी।