चंदौलीब्रेकिंग

दिव्यांग को निःशुल्क साइकिल वितरण

परिवर्तन न्यूज चंदौली
Story By- नीरज अग्रहरि
धीना। बरहनी ब्लॉक परिसर में सोमवार को दिव्यांग को निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सुशील सिंह ने 60 दिव्याजनों को ट्राइ साइकिल,5 दिव्याजन को मोटराइजड़ ट्राई साइकिल व 2 दिव्याजन को व्हील चेयर वितरण किया।मौके पर दिव्यांग ट्राई साइकिल व मोटराइज्ड ट्राई साइकिल पाकर काफी गदगद दिख रहे थे।

विधायक सुशील सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार गरीब कमजोर दलितों के हित में सरकारी कल्याणकारी योजनाओं सहित उनके उज्जवल भविष्य के लिए सबसे अधिक लाभ वाली योजनाओं से लाभान्वित कर रही है। आज अपने हाथों से ट्राई साइकिल बाटकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा जीरो टॉलरेंस को दिव्यागंजन अधिकारी बखूबी से निर्वाह कर रहे है। इससे पहले दिव्यागंजनो को विकलांग कहा जाता था लेकिन हमारे प्रधानमंत्री जी ने दिव्यागंजन कह कर सम्मान देने का काम किया। इसी सरकार मे दिव्यांगजनों के पेंशन में वृद्धि हुई है। सरकार सभी वर्गों का सम्मान करना जानती है।आज देश व प्रदेश में पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलवाया जा रहा है। ताकि प्रदेश को विकास की ओर ले जाया जा सके।

इस मौके पर महेंद्र सिंह प्रमुख प्रतिनिधि बरहनी, राजेश नायक जिला दिव्यांग अधिकारी, मृत्युंजय सिंह दीपू, इंद्रजीत बिन्द मंडल अध्यक्ष बरहनी, बड़े तिवारी प्रधान, सियालाल यादव लेखाकार, शिवानंद पांडे, मदन मौर्या प्रधान,आलोक राय,अरुण सिंह आदि रहे।

रजनी कान्त पाण्डेय

मैं रजनी कांत पाण्डेय पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हूँ,इस दौरान मैंने कई प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएँ दे चूका हूँ. फ़िलहाल समाचार सम्प्रेषण का डिजिटल माध्यम को चुना है जिसके माध्यम से जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर सकूं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks