
परिवर्तन न्यूज चंदौली
Story By- नीरज अग्रहरि
कमालपुर। सैयदराजा विधानसभा के जमुरखा गांव के समीप अहिकौरा रामरजाय मार्ग से हनुमान मंदिर संपर्क के सड़क भूमि पूजन किया गया। उक्त सड़क 50 लाख की लागत से 11 सौ मीटर तक 5 मीटर चौड़ा तक होगा। मुख्य अतिथि पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली ने सड़क निर्माण के लिए नारियल फोड़कर सड़क निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। सड़क निर्माण से दर्जनों गांवों के लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी।

अहिकौरा रामरजाय मार्ग से जमुरखा गांव के समीप डॉ. जितेंद्र सिंह से काली मंदिर होते हुए हनुमान मंदिर तक कच्चा मार्ग था। इससे ग्रामीणों को बरसात या अन्य दिनों में आवागमन करने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसके लिए पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली व ग्रामीणों ने विधायक सुशील सिंह से सड़क निर्माण कराने का मांग किया था।
इसको देखते हुए विधायक सुशील सिंह ने पहल कर सड़क निर्माण करवाने के लिए पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिया। अब सरकार से सड़क निर्माण के लिए लगभग 50 लाख रुपए स्वीकृत हो चुका है। सड़क का निर्माण 5 मीटर चौड़ा पटरी सहित 11 सौ मीटर लंबाई में निर्माण होगा। सड़क निर्माण होने से श्रद्धालुओं को काली माता मंदिर व हनुमान मंदिर सहित आवागमन करने में काफी सहूलियत हो जाएगी। पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली ने कहा उक्त सड़क के निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में काफी राहत मिल जाएगी। सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों की काफी दिनों से मांग की जा रही थी।
इस मौके पर अवर अभियंता पीडब्ल्यूडी विजय शंकर यादव,पूर्व प्रधान मुन्ना सिंह, संतोष प्रधान,रविंद्र सिंह, ओंकार सिंह, नरसिंह राम,टप्पू सिंह, सुरेंद्र उपाध्याय, झबलू सिंह, दिलीप सिंह आदि रहे।