
सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी, बदन दर्द जैसी समस्याओं के मरीज बढ़े
चंदौली। एकाएक बदले मौसम के मिजाज से जरा सी लापरवाही लोगों की सेहत पर भारी पड़ रही है। लोग सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी, बदन दर्द जैसी समस्याओं की चपेट में आकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। विशेषज्ञ उन्हें सावधानी बरतने के साथ ही खानपान पर भी ध्यान देने की सलाह दे रहे हैं।
पिछले एक सप्ताह से मौसम तेजी से बदला है। सुबह-शाम सर्दी का सितम है और दिन में तेज धूप खिल रही है। लोग घर से बाहर निकलते हैं तो ऊनी कपड़े भारी लगने लगते हैं। लेकिन शाम को लौटते समय उन्हें सर्दी झेलनी पड़ती है। वहीं, कुछ लोग तो पंखे और एसी का उपयोग भी करने लगे हैं। इसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ रहा है, जिसका अंदाजा जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में बढ़ी मरीजों की संख्या से लगाया जा सकता है।
जिला अस्पताल में आने वाले कुल मरीजों में 50 प्रतिशत मरीजों में सर्दी, जुकाम, बुखार, बदन दर्द, खांसी जैसे लक्षण मिल रहे है। कुछ मरीजों को शुगर और बीपी की समस्या आ रही। बाल रोग विभाग की ओपीडी में पहुंचे 93 बच्चों में भी अधिकांश सर्दी, जुकाम, खांसी व बुखार से पीड़ित मिले। चर्म रोग विभाग में 100 मरीजों ने इलाज कराया।
जिला अस्पताल के परामर्श दाता व इमरजेंसी प्रभारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि सुबह-शाम अभी गर्म कपड़े ही पहनें। एसी व कूलर का प्रयोग अभी न करें। स्वच्छ व ताजा भोजन करें। तरल पदार्थों का सेवन करें। बीमार होने पर विशेषज्ञ से परामर्श लेकर दवाओं का सेवन करे।