
चंदौली। जनपद के सभी पात्र गृहस्थी व अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को परिवार के सदस्यों समेत ई – केवाईसी करना होगा। इसके लिए कोटेदारों के यहां कार्डधारकों को जाना पड़ेगा। जून में शत- प्रतिशत ई केवाईसी कराने का लक्ष्य रखा गया है।

आपूर्ति विभाग की मानें तो चंदौली जिले में कुल 14 लाख 67,436 यूनिट का राशन वितरण किया जा रहा है इसमें अंत्योदय कार्ड धारकों की संख्या 52 हजार 492 व पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों की संख्या 2 लाख 99 हजार 422 है। सभी कार्ड धारकों को उनके परिवार के सदस्यों के साथ ई केवाईसी करने का निर्देश जारी किया गया है। राशन कार्ड व परिवार के प्रत्येक सदस्य को कोटेदार के यहां जाकर बायोमेट्रिक करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्ड धारक जिले से बाहर हैं तो वह अपने कोटेदार की दुकान पर पहुंच कर ई- केवाईसी करा सकते हैं,अगर वह उत्तर प्रदेश के बाहर रह रहे हैं तो ई- केवाईसी के लिए घर आना होगा।
जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी मनीष विक्रम ने बताया कि राशन कार्ड के लाभार्थियों के डाटाबेस में सीडेड आधार नंबर का वैलिडेशन नहीं हो पाने से पात्र और अपात्र की पहचान के लिए ई- केवाईसी जरूरी है।