
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। सकलडीहा पीजी कॉलेज में मंगलवार को छात्र नेता विभिन्न मांगों केा लेकर धरना प्रदर्शन दिया। इस मौके पर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए समस्या का निजात दिलाने की मांग किया। चेताया कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो छात्र अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन के लिये मजबूर होंगे।

सकलडीहा पीजी कॉलेज के छात्र नेताओं ने बताया कि बीते अगस्त माह में काउंसिलिंग की प्रक्रिया हुई थी। सरकार के नये शिक्षा निति के तहत एक विषय की कटौती हुई थी। जबकि पूर्व में तीन विषय की फीस लिया गया था। छात्र नेता फीस वापसी को लेकर कई बार शिकायत किया। इसके बाद भी कोई कार्रवाई महाविद्यालय प्रशासन की ओर से नहीं किया गया। आक्रोशित छात्र नेता फीस वापसी सहित महाविद्यालय परिसर में जलभरॉव, जर्जर छात्र संघ भवन का निर्माण,शौचालय की नियमित साफ सफाई, वाहन स्टैंड निर्माण और छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग किया। छात्रों ने चेताया कि समस्या का समाधान नहीं होने पर छात्र अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन के लिये मजबूर होंगे।
इस मौके पर विरोध प्रदर्शन करने वालों में चंद्रदीप यादव , आकाश गौतम ,ऋषि पाल विनीत,अमन पांडेय,आकाश यादव,आशुतोष यादव बीरू, राहुल शर्मा,शिवांशु यादव , राज पांडेय सहित अन्य छात्र मौजूद रहे।