
मनियारपुर में खाद्यान सहित हजारों की चोरी
चंदौली। जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के मनियारपुर गांव में चोरो ने रामअशीष तिवारी के बंद पड़े घर से नगदी सहित हजारों की सामान की चोरी होगयी है। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच में जुट गयी है। मामले को लेकर गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।
मनियारपुर गांव निवासी रामअशीष तिवारी का छत्तीसगढ़ के भाटापारा में खुद का व्यवसाय है। वहा इनके पुत्र नौकरी भी करते है। रामअशीष परिवार के अन्य लोगों के साथ बीते 18 फरवरी को छत्तीसगढ़ में नव निर्मित मकान के गृह प्रवेश में गए हुए थे। पीड़ित रामआशीष तिवारी ने बताया कि गृह प्रवेश के बाद वह पत्नी सहित शनिवार देर शाम घर आए।
मुख्य गेट का ताला खोलकर जब अंदर आए तो मकान के चैनल व दरवाजे का ताला टूट था। अन्दर आकर देखा तो सभी छः कमरों को तोड़कर आलमारी,बक्से व दिवान पलग को खगाला गया था। जिसमें सोने चांदी के जेवरात सहित इन्वर्टर,बैटरी,ड्रम में रखा चावल और हजारों की नगदी भी चोरी होगयी है। इस संबंध प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि दो माह से मकान बंद था। खाद्यान सहित अन्य सामान की चोरी होने की जानकारी हुई है। मामले की जांच की जा रही है।