उत्तर प्रदेशक्राइम

भारी मात्रा में अवैध गांजा लेकर जा रहे चार तस्कर गिरफ्तार

वाराणसी। जनपद सोनभद्र में सोमवार को स्पेशल टास्क फोर्स ने ओड़िशा से एक ट्रक में गांजा लेकर बेचने जा रहे चार अन्तर्राज्यीय तस्करों को बभनी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। तथा ट्रक में छिपाकर रखा गया 221 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। जिसकी कीमत 55 लाख रुपये बताई गई है। एस टी एफ को काफी दिनों से उत्तर प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के बारे सूचना मिल रही थी।

इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी के निरीक्षक अरविन्द सिंह के नेतृत्व में गठित एक टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की जा रही थी। इसी दौरान विश्वस्त सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली कि एक ट्रक में भारी मात्रा में गाॅंजा छिपाकर ओडीसा से जनपद सोनभद्र होते हुये लालगंज मिर्जापुर भेजा जा रहा है।

इस सूचना पर एस0टी0एफ0 टीम द्वारा नाॅरकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों से सम्पर्क कर उनको साथ लेकर जनपद सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र में स्थित भारत पेट्रोल पम्प के पास से तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि इन लोगों का एक गिरोह है जो अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करता है, इस गिरोह का सरगना जनपद मिर्जापुर का निवासी अशोक जायसवाल उर्फ गोलू है। बरामद ट्रक प्रषान्त सिंह निवासी मीरजापुर की है। इस ट्रक द्वारा कोई सामान उड़ीसा भेजा जाता है और जब उधर से इसमें कोई सामान लोड करके वापस आना रहता है तब अशोक जायसवाल ओड़ीसा निवासी गण्ेाष से सम्पर्क कर इसमें गाॅजा लोड करवा देता है, जिससे की किसी को यह न पता चल सके की इसमें गाॅजा लोड है। इस काम के लिए चालक शहजान को प्रति चक्कर 25 हजार मिलता है।

जिसे यह लोग आपस में बाॅट लेते है। गिरफ्तार अभियुक्तों में रविशंकर दूबे पुत्र अजीत दूबे नि0 रेही, थाना लालगंज, जनपद मीरजापुर। 2 राम गोपाल पाण्डेय पुत्र राजाराम पाण्डेय नि0 बंगलीया थाना माण्डा जनपद प्रयागराज। 3.अरबाज खां पुत्र तजम्मुल खां नि0 पठानपट्टी थाना हरिसिद्धी जनपद मोतिहारी बिहार।
4.शहजान अली पुत्र मुनव्वर नि0 देवरी कलां थाना मडीहान, जनपद मीरजापुर को संबंधित धारा में चालान कर जेल भेज दिया गया। तथा इनके पास से
221 किलोग्राम मादक पदार्थ (गाॅजा) (अनुमानित मूल्य लगभग 55 लाख रूपये)
2-01 ट्रक यू0पी0 63 ए0टी0 3635
3- 01 अदद बोलेरो एन लाल रंग का यू0पी0 63 ए0एस0 2307,4-08 अदद मोबाईल फोन।
5- नगद 9,300/- रूपये। बरामद हुए।

रजनी कान्त पाण्डेय

मैं रजनी कांत पाण्डेय पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हूँ,इस दौरान मैंने कई प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएँ दे चूका हूँ. फ़िलहाल समाचार सम्प्रेषण का डिजिटल माध्यम को चुना है जिसके माध्यम से जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर सकूं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!