
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। कस्बा स्थित सकलडीहा पीजी कॉलेज में दो दिवसीय नैक पीयर टीम की ओर से महाविद्यालय का मुल्यांकन किया जाना है। पहले दिन गुरूवार को नैक टीम की ओर से विभिन्न विषयों पर छात्र छात्राओं व पुरातन छात्र व अभिभावकों से शैक्षणिक गुणवत्ता और विकास का मुल्यांकन किया। इस दौरान महात्मागांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति आनंद कुमार त्यागी ने महाविद्यालय में पहुंचकर नैक टीम से मुलाकात किया। महाविद्यालय में हुए विकास कार्यो का निरीक्षण कर प्रशंसा जाहिर किया।

सकलडीहा पीजी कॉलेज नैक मुल्यांकन को लेकर बीते कई दिनों से तैयारी किया जा रहा था। गुरूवार को नैक पीयर तीन सदस्यी टीम प्रोफेसर लिम्बाडरी रिक्का,प्रोफेसर बीरेन्द्र नागराले, और प्रेाफेसर बरोत जयकेशकुमार नाथलाल ने महाविद्यालय के विभिन्न कक्ष और शैक्षिकगुणत्ता के बारे में छात्र छात्रों से जानकारी हासिल किया। इसके बाद पुरातन छात्र और अभिभावकों की राय और आवश्कताओं के बारे में पूछा। इसी बीच महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति आनंद कुमार त्यागी महाविद्यालय पहुंचकर नैक टीम से मुलाकात किया। इसके पश्चात महाविद्यालय में हुए विभिन्न शोध और कक्षाओं व उपलब्धियों का स्थलीय निरीक्षण किया। बेहतर प्रबंधन पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय का सराहना किया।
इस मौके पर प्रोफेसर विजेन्द्र सिंह, प्रोफेसर उदय शंकर झा,डा. अनिल तिवारी, प्रो शमीम राइन, डा. राजेश यादव, प्रोफेसर महेन्द्र सिंह, प्रोफेसर दयानिधि सिंह यादव,डा. अभय वर्मा,डा.रमन मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।