
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
अलीनगर। बुधवार को दोपहर में अलीनगर थाना क्षेत्र के लौंदा गांव के निवासी तथा जूनियर हाईस्कूल के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अंसार अहमद अलीनर में स्थित यूनियन बैंक के एटीएम से दस हजार रुपए निकालने गये थे। उसी के दौरान दो -तीन जालसाज युवक वहां पहुंच कर उन्हें बाहर खड़ा करते हुए उनकी सहायता के लिए एटीएम मांग लिए और उनका एटीएम बदल कर उनके खाते से लगभग 30 हजार रुपए गायब कर फरार हो गए।

जिसकी जानकारी मिलते ही बुजुर्ग अध्यापक अवाक हो गए तथा तत्काल लौंदा पुलिस चौकी पर इसकी प्राथमिकी दर्ज कराये। वहीं उक्त एटीएम के कैमरे में उनकी फोटो साफ दिख रही है। तथा पुलिस उनकी तलाश शुरू कर दी है।