
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना स्वामित्व ( घरौनी ) जिसे बीते 18 जनवरी शनिवार को सरकार द्वारा हर गांव में समारोह पूर्वक वितरण किया गया। ताकि समाज में विवाद खत्म हो सके, किंतु घरौनी मे घोर अशुद्धता के कारण विवाद घटने के बजाय रोज बढ़ रहा है।
जी हां आप को बताते चले कि सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बथावर गांव में रास्ते के विवाद को लेकर मंगलवार को सुबह जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमे कई लोगो का सिर फट गया। इस मारपीट में 6 लोगों को गंभीर चोटें आई है। सूचना पर पहुची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुचाया। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मारपीट की घटना से गांव में हड़कंप मच गया।
बथावर गांव में बीच रास्ते को लेकर पहले कहासुनी हुई। इसके बाद मारपीट हो गई। जिसमें जमकर लाठी-डंडे चले। दो परिवार के बीच सामूहिक मारपीट से चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई। कोई भी पक्ष मानने को तैयार नही था। इसी बीच किसी ने 112 पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुचाया। सूचना पर कोतवाल हरिनारायण पटेल भी पहुच गए।
कोतवाल ने बताया कि मारपीट में एक पक्ष के 50 वर्षीय श्यामनारायण यादव, 24 वर्षीय गोबिंद यादव ,बिंदु देवी वही दूसरे पक्ष के भी तीन लोग जिसमे 25 वर्षीय अरबिंद यादव,17 वर्षीय मानसी यादव, 40 वर्षीय सुरेश यादव घायल है। पुलिस सभी का उपचार कराने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
गांव में चर्चा है कि अशुद्ध बनी घरौनी ही घटना का कारण है। अगर इसे संशोधित नहीं किया गया तो आगे भी ऐसी घटना होती रहेगी।