
कोतवाली में साफ सफाई और फरियादियों का सम्मान करने का दिया निर्देश
कस्बा और बाजारों में जाम लगने व अवैध मादक पदार्थ की बिक्री होने पर कार्रवाई का संकेत
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। नवागत पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें मंगलवार की देर रात धीना, कंदवा और सकलडीहा कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान फरियादियों से सम्मानपूर्वक व्यवहार और तत्वरित समस्या का निस्तारण का निर्देश दिया। चेताया कि कस्बा या बाजार व गांवों में अवैध मादक पदार्थो की बिक्री होने पर संबधी प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जायेगा। सभी थानों के प्रभारी के रात्रि में गश्त होने पर संतोष जताया।

पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे ने सबसे पहले कंदवा और उसके बाद धीना थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चौकी प्रभारी से लेकर कार्यालय में तैनात हेडमुहर्रिल और प्रभारी के बारे में जानकारी लिया। थाना परिसर में संचालित कार्यालय, सीसीटीएनएस, विवेचना कक्ष, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक ने थानों में बेहतर साफ सफाई व पेयजल की वयवस्था रखने को बताया। इसके बाद थाने के हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर, मासिक निरीक्षण रजिस्टर व अपराध रजिस्टर का अवलोकन का अवलोकन किया।

इसके बाद रात्रि सवा ग्यारह बजे करीब सकलडीहा कोतवाली पहुंचे। जहां बिजली नहीं होने पर अंधेरा होने पर टार्च की रोशनी में पूछताथ और अन्य जानकारी लिया। इसी दौरान संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग व रात्रि गश्त व पिकेट पर पुलिस को तैनात रखने को बताया। लम्बित विवेचनाओ को गुणदोष के आधार पर निस्तारण व वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया। चेताया कि ड्यूटी के दौरान कार्यालय में वर्दी में नहीं होने पर पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई किया जायेगा। इसके साथ फरियादियों से बेहतर व्यवहार और थानो में पानी की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया।
इस मौके पर कोतवाल सकलडीहा संजय कुमार सिंह,धीना एसओ रमेश यादव, कंदवा सलील स्वरूप आदर्श,पीआरओ विनोद मिश्रा, चौकी प्रभारी सुरेश सिंह सहित अन्य रहे।