
चंदौली। जिले के शहाबगंज विकास खंड क्षेत्र के कटवा और सीहर गांव में भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन द्वारा बैठक किया गया, और प्राचीन मंदिर सीहर माता जी का नव वर्ष नवरात्र के दिन दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया गया।
इस मौके पर उपस्थित पदाधिकारी भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन जिला चंदौली के वरिष्ठ पदाधिकारी वृक्ष बंधु डॉक्टर परशुराम सिंह, जिला प्रभारी मिथिलेश पांडेय, मीडिया सचिव मनोज कुमार मिश्रा, तहसील चकिया मीडिया सचिव चंद्रिका यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रेम गिरि उर्फ नागा बाबा, वीरेंद्र भारती, सुनील भारती, सुदामा भारती, हसुमुदीन संतु चौहान, अन्य कार्य करता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

वृक्ष बंधु डॉक्टर परशुराम सिंह जिला प्रभारी मिथिलेश पांडेय द्वारा वृक्ष पर्यावरण के संबंध में और सीहर और कटवा गांव में हर व्यक्ति से मिलकर चर्चा व वार्ता कर माताएं एवं बहनों को मतदान के संबंध में जागरूक किया गया। और गांव के हर समस्याओं का निदान डॉक्टर सिंह व जिला प्रभारी द्वारा अधिकारियों से मिलकर न्याय दिलाने का आश्वासन व भरोसा दिलाया गया।