
परिवर्तन न्यूज चंदौली
Story By- उदय कुमार राय
सकलडीहा। विकास खंड क्षेत्र के ग्राम सभा शिवगढ़ में सोमवार को जिला पंचायत सदस्य द्वारा महिलाओं व पुरुषों मे कंबल वितरण किया गया। अपने निजी आवास पर बुजुर्ग महिलाओं व पुरुषों को कंबल भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

शायद ही ऐसा कोई जनप्रतिनिधि होगा जो अपने खेत में उपजी धान को बेचकर कंबल वितरण किया हो। जी हां हम बात कर रहे है पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुरारी यादव उर्फ चाखन यादव की जिन्होंने अपने संबोधन मे कहा कि मै धान बेचकर आप लोगों में कंबल वितरण कर रहा हूं और इसी तरीके से गरीब असहयों की मदद करता रहूंगा। मै जिला पंचायत सदस्य रहूं या ना रहूं फिर भी आपकी सेवा करता रहूंगा। उन्होंने ने कहा कि आप अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दीजिए अच्छे स्कूल में दाखिला करवाइए जिससे आपका बच्चा पढ़ लिख कर रोजगार प्राप्त करें और आपके गरीबों का सहारा बने। मजदूरी करिए लेकिन बच्चों को शिक्षा से वंचित मत कीजिए। शिक्षा ही आज के जमाने में आपके बच्चों का भविष्य है।
भाजपा सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि आप सभी माताओं बहनों से निवेदन है आप 5 किलो राशन के चक्कर में ना पड़े। यह अमीरों की सरकार है इसमें हमारा आपका कोई भविष्य नहीं दिख रहा। इसलिए आप सभी लोग जागो।
कंबल वितरण पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य जोगी यादव, शेषनाथ यादव, दादा बनारसी यादव, सूर्यनाथ यादव, टमाटर समाजसेवी अवधेश यादव, विजय यादव, युवराज, राकेश यादव, संजय यादव, कैलाश यादव, हवलदार यादव, विकास यादव, दिनेश यादव, पतालू शर्मा व ग्राम सभा के लोग उपस्थित रहे।