
परिवर्तन न्यूज चंदौली
Story By- नीरज अग्रहरि
धीना। बरहनी ब्लॉक परिसर में मंगलवार को जिला विकास अधिकारी डॉ. सपना अवस्थी के नेतृत्व में मनरेगा सोशल ऑडिट की बैठक सम्पन्न हुई। इसमें ग्राम पंचायतों में होने वाले आपत्तियों पर विचार विमर्श किया गया। जबकि आपत्ति उपलब्ध न कराने वाले गांवों को दो दिन का समय दिया गया।

मनरेगा सोशल ऑडिट की बैठक में ग्राम प्रधान,सचिव सहित रोजगार सेवक शामिल रहे। जिला विकास अधिकारी डॉ. सपना अवस्थी ने बताया कि मनरेगा योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसको धरातल पर लाने लिए ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी की महत्वपूर्व योगदान है।बरहनी विकास खण्ड में कुल 75 ग्राम पंचायत में मनरेगा का कार्य किया गया है।इसकी सोशल ऑडिट कार्य होना काफी जरूरी है। इस दौरान 75 ग्राम पंचायतों के आपत्तियों में 24 ग्राम पंचायतों की पत्रावली उपलब्ध कराया गया। शेष गांवों के पत्रावली को दो दिनों के अंदर जमा करना अनिवार्य है।इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।सरकार की योजनाओं को मूर्त रूप देने में सबकी सहभागिता जरूरी है। इसके लिए सबको अपना कार्य पूरी ईमानदारी पूर्वक करना होगा।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी चंद्रभान उपाध्याय, लेखाकार सियालाल, एपीओ आशीष सिंह, जिला कोऑर्डिनेटर सोनिया यादव, प्रशांत कुमार,अजीत सिंह आदि थे।