
परिवर्तन न्यूज डेस्क
चंदौली। ग्लोबल वार्निग के तहत उस पर अपना जीवन न्यौछावर करने वाले जनपद के बृक्ष बन्धु डॉ.परशुराम सिंह को एक बार फिर शिकागों यूर्निवसिटी के वाइचांसलर आर0के0 गुप्ता व सुप्रीम कोर्ट के जज बी0के0 गुप्ता द्वारा लाईफ टाइम एचीवमेंट ग्रीन गार्डेन एण्ड अर्थवैरियर का अवार्ड प्रधानमंत्री संग्राहल नई दिल्ली में 1फरवरी को देकर सम्मानित किया गया।

Parivartan news.in के रिपोर्टर मनोज कुमार मिश्रा से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पूरे देश में ग्लोबल वार्मिग का संकट गहराता जा रहा उससे मानव जीवन की कल्पना करना आकाश कुसुम खिलाने जैसा होगा। जब तक विश्व की एक बड़ी आवादी के लोग इस पर काम नही करते तो आने वाला जीवन खतरे से खाली नही होगा। पेड़ लागाना बहुत बड़ी बात नही उसकी रक्षा करना बड़ी बात हैं। हम देश की आवाम सहित पूरे विश्व के लोगो से विनम्रता पूर्वक अनुरोध करते है कि आप अपने जीवन में केवल एक वृक्ष लगाये लेकिन उसकी सेवा जरूर करें अगर आप उसकी सेवा करते है तो वह बृक्ष आप की तीन पीढ़ियों सहित हजारों वर्ष आप की सेवा करने के मजबूर रहता है।
स्वागत करने वालों का लगा रहता है ताता
जैसे ही क्षेत्र में लोगों को पता चला कि इन्हे प्रधानमंत्री संग्रहालय में शिकागो यूर्निवसिटी द्वारा संम्मानित किया गया तो क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और लोग उनका मुॅह मीठा करवाते हुए अपने जीवन एक पेड़ लगाकर उसकी सेवा करने का संकल्प लेने वालों का ताता लग गया।