
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। संयुक्त विकास आयुक्त वाराणसी मंडल शिवकुमार सोमवार को सकलडीहा विकास खंड कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान नवागत वीडीओ विजय कुमार सिंह व ज्वाइंट बीडीओ केके सिंह से विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी लिया। चेताया कि विकास कार्यो में लापरवाही क्षम्य नहीं होगा। इस मौके पर जल जीवन मिशन के तहत जागरूकता रैली को गांवों के लिये रवाना किया गया।

संयुक्त विकास आयुक्त वाराणसी मंडल शिवकुमार ने सकलडीहा विकास खंड के अर्न्तगत सीएम और पीएम आवास योजना, मनरेगा,राज्यवित्त,पन्द्रहवा वित्त आदि योजनाओं के तहत कराये जा रहे विकास कार्यो के बारे में जानकारी लिया। इसके साथ ही गांवों में हो रहे विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करने व पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाने का निर्देश दिया। कहा कि सरकारी धन का दुरूपयोग किसी व्यक्ति विशेष के दबाब में आकर न किया जाय।
जहां आबादी है वहीं विकास कार्य को कराया जाय। बगैर आबादी के जगह धन का दुरूपयोग होने पर जांच कराया जायेगा। इसके पूर्व जल जीवन मिशन योजना के तहत गांवों में जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। अंत में नवागत बीडीओ विजय कुमार सिंह को हर गांवों में विकास कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया।

इस मौके पर बीडीओ विजय कुमार सिंह,ज्वाइंट बीडीओ केके सिंह,एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय,हवलदार यादव, विजय शंकर, सचिव राम सिंह, पवन दूबे, संजय यादव, अरविंद गौतम, शशीकांत, प्रिया मौर्या, राजेश्वर पाल, त्रिलोंकी सिंह, बाबूलाल, प्रधान अमित सिंह,अश्वनी श्रीवास्वत,जेपी चौहान,मनोज यादव,अरविंद राय सहित अन्य रहे।