
सैकड़ों के संख्या मे सड़क पर उतरे पत्रकार जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारो को फांसी देने व पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की उठाई मांग
परिवर्तन न्यूज डेस्क
चंदौली। छत्तीसगढ़ प्रदेश के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्गम हत्या के आक्रोश मे जनपद चंदौली के पत्रकारों ने पंडित कमलापति स्मृति स्थल से जिलाधिकारी कार्यालय तक मौन जुलूस निकाल कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

उल्लेखनीय है कि विगत माह छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सत्तपोषित माफियाओं के विरुद्ध कलम चलाने से नाराज भ्रष्ट माफियाओं ने मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या कर दिया। तब से लेकर आज तक मृतक को न्याय दिलाने के लिए पूरे देश में जनपद से लेकर तहसील तक पत्रकार उद्वेलित है। अभी चंद्राकर के मौत की आग ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि निरंकुश माफियाओं ने यही पर आज तक के पत्रकार के परिजनों की नृशंस हत्या कर कानून के इकबाल को खुली चुनौती दिया है। माफियाओं के इस दुस्साहस पूर्ण कृत्य के विरोध मे राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत, जनपद चंदौली के पत्रकारों ने काफी संख्या मे एककृत होकर तीन किलो मीटर तक लंबा मौन जुलूस निकाल कर अपने मागों से संबंधित राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी चंदौली को ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान बैनर व तख्तियों और भी अपनी मागों को लिखकर जुलूस मे चलते हुए नजर आए। जिसमें लोक तंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता बचाओ, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करो। हत्यारो को फांसी दो, भ्रष्टाचारी मुर्दा बाद पत्रकार एकता जिंदाबाद आदि स्लोगन लिखा हुआ। इस तरह भ्रष्ट माफियाओं पत्रकार उत्पीड़न का संदेश देने का काम किया। पत्रकारों ने एक स्वर मे कहा कि अगर पत्रकारों को सुरक्षा व न्याय नहीं मिला तो पूरे देश मे लोकतांत्रिक तरीके से जनजीवन ठप करने को पत्रकार बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।
मौन जुलूस मे मुख्य रूप से राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह शक्ति, जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, जिला प्रभारी डॉ. अशोक मिश्रा, संजय प्रताप सिंह, राममनोहर तिवारी, ओमकार यादव, जलील अंसारी, अरविंद कुमार, अंजनी कुमार सिंह, सुभाष विश्वकर्मा, अनिल कुमार सेठ, मनोज कुमार मिश्रा, लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा, मनीष कुमार, संदीप कुमार निगम, सुशील कुमार तिवारी, चंद्रशेखर राय, लोकनाथ सिंह, कृष्ण मोहन गुप्ता, अशोक जायसवाल, राजेश गोस्वामी संजीव पाठक, फैजान सिद्दिकी, सुजीत कुमार, गणेश गुप्ता सहित सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।