
परिवर्तन न्यूज चंदौली
Story By- नीरज अग्रहरि
धीना। केवी कांवेंट स्कूल अमडा में गुरुवार को प्रबंधक आरपी गुप्ता के नेतृत्व में 10वा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि कालिका सिंह ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया।वार्षिकोत्सव में बच्चों ने देश भक्ति, कव्वाली, पंजाबी गीत पर जमकर धूम मचाया।
मुख्य अतिथि कालिका सिंह ने कहा कि विद्यालय का वार्षिकोत्सव विद्यालय का प्रतिबिंब होता है। विद्यालय मे बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल रही है।आधुनिकता के दौर मे पुरानी सभ्यताओं को जीवंत रखने की जरुरत है। बच्चों को शुरुआती समय में शिक्षा मजबूत हो तो आगे भी बढ़ने में सहायक होता है।

प्रबंधक डॉ. आर पी गुप्ता ने कहा कि विद्यालय में शैक्षिक माहौल में शिक्षा देना मेरा उद्देश्य है। ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर आगे की ओर बढ़ाया जा सके। बच्चों को बेहतर शिक्षा दिया जा रहा है। आगे और भी बेहतर करने का प्रयास है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, वक्त की कसौटी, सुरक्षित लड़कियां, कव्वाली, तेरी उंगली पकड़कर कर चला,यादों की बारात, मेरे पापा, सपनों में रात में आया गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।कार्यक्रम के अंत मे अतिथियों को बुफे,अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की उपस्थितजनों ने काफी सराहना किया।
इस मौके पर प्रबंधक डॉ. आर पी गुप्ता, प्रधानाचार्य संतोष शर्मा, कुंदन यादव, धीरेन्द्र कुमार, हारून, नामवर, राजन, संगीता, प्रीति, गुड़िया, अनुपमा, डिंपल आदि मौजूद रहे। संचालन अतुल गुप्ता व वंदना यादव ने संयुक्त रूप से किया।