चंदौलीजिलाप्रशासनिकब्रेकिंगवाराणसी

गंगा में डूबने से बालक की मौत: परिजनों के साथ नरौली घाट पर गंगा स्नान करने गया था बालक

परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
कमालपुर। कस्बा के प्रतिष्ठित व्यवसाई बबलू रस्तोगी का 10 वर्षीय पुत्र शशांक का मंगलवार की सुबह धानापुर के नरौली घाट पर गंगा में डूबने से मौत हो गई। प्रबोधिनी एकादशी के अवसर पर वह अपने परिजनों के साथ नरौली घाट पर गंगा स्नान करने गया था। जहां पानी के बहाव में वह गहरे पानी मे चला गया। परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत पर परिजनों ने कोहराम मच गया।जबकि कस्बावासियों में शोक की लहर डूब गई। नरौली गंगा घाट पर प्रबोधिनी एकादशी (जूठवन एकादशी) के अवसर पर बड़ी संख्या में स्नानार्थियों की भीड़ रहती है। लेकिन घाट पर कोई इंतजाम नहीं रहता है।

कमालपुर बाजार मासूम की मौत पर शोक में डूबा
बाजार के प्रतिष्ठित व्यापारी बबलू रस्तोगी के चार पुत्रों में क्रमशः 22 वर्षीय अंकुर रस्तोगी, 20 वर्षीय अंशु रस्तोगी, 12 वर्षीय कान्हा रस्तोगी व सबसे छोटे पुत्र 10 वर्षीय संस्कार रस्तोगी शामिल है। जिसमे संस्कार रस्तोगी का मंगलवार की सुबह धानापुर में एकादशी के दिन गंगा स्नान के दौरान डूबने से मृत्यु हो गई। इससे कमालपुर बाजार काफी दुखित है। बलुआ घाट पर पिता बबलू रस्तोगी द्वारा मुखाग्नि दिया गया। परिजनों का रोकर बुरा हाल है। पिता बबलू रस्तोगी माता प्रेमलता और तीनो भाईयों का रो रोकर बुरा हाल है। वही पिता बबलू रस्तोगी पुत्र के मौत के बाद बेसुध पड़े रहे। मृतक संस्कार रस्तोगी सेंट जोसफ स्कूल कमालपुर में कक्षा 3 का छात्र था। बच्चे के डूबकर मरने की खबर पर सेंट जोसेफ़ स्कूल में एक दिन का अवकाश करके सभाकर शोक संवेदना व्यक्त की गई।

वहीं परिजनों को मौके पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली, जिपंस अंजनी सिंह, नीरज अग्रहरि पत्रकार, शंकर गुप्ता, सुदामा जायसवाल,रितेश पांडेय ,शिवजी वर्मा, अरविंद वर्मा, संतोष रस्तोगी, संतोष कुमार प्रधान, राधा रमण रस्तोगी, लल्लन रस्तोगी, अजय रस्तोगी, भरत रस्तोगी, गिरधारी ,रामकुमार, गणेश अग्रहरि आदि रहे।

रजनी कान्त पाण्डेय

मैं रजनी कांत पाण्डेय पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हूँ,इस दौरान मैंने कई प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएँ दे चूका हूँ. फ़िलहाल समाचार सम्प्रेषण का डिजिटल माध्यम को चुना है जिसके माध्यम से जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर सकूं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!