
परिवर्तन न्यूज चंदौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चहनियां। क्षेत्र के ग्राम सभा कूरा में बिगत कई महीनों से लगभग तीन हैण्डपम्प खराब पड़ा है जिसे पेयजल की ग्रामीणों में किल्लत हो गयी है। हैण्ड पंप के समीप ग्रामीण पानी की एक-एक बूॅंद को लेकर तरस रहे है। इसी को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने विरेाध प्रदर्शन करके प्रशासन से खराब हैण्डपम्प को यथाशिघ्र बनवाये जाने की मॉग की है। ताकि गर्मी के मौसम में ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से जूझना नही पड़ेगा।

ग्रामीणों का कहना है कि एक हैण्डपम्प को तो आपसी चंदा लगाकर किसी तरह चालू कराया गया परन्तु तीन हैण्डपम्पो की दशा अत्यन्त दयनीय बनी हुई है। जिसे लेकर विभागीय अधिकारी शुन्य बने हुए है। ग्रामीणों का कहना है ग्राम पंचायत सचिव कभी-कभार गांव में आते है और गाव प्रधान से मिल कर लौट जाते उन्हे हम ग्रामीणों की समस्या से कोई लेना देना नही है जबकि ग्राम प्रधान की गन्दी राजनिती से प्रेरित होकर ग्रामीणों को एक-एक बूद जल के तरस रहे है। अगर एक सप्ताह के अन्दर खराब हैण्डपम्पों को नही बनवाया गया तो ग्रामीण ब्लाक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगे।
इस दौरान रामजी यादव, मेवा यादव, गुलाब यादव, रामदुलार, बृजेश, संजय यादव, मुन्ना, रामयज्ञ यादव सहित दर्जनो लेाग मौजूद रहे।