
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। एसडीएम न्यायालय से लम्बित वादों के निस्तारण में तेजी आने से ग्रामीण अंचल के फरियादियों को राहत मिलने लगा है। बुधवार को एसडीएम अनुपम मिश्रा ने विभिन्न प्रकार के कुल 115 मुकदमों के निस्तारण के बारे में जानकारी दी। बीते माह में 145 मुकदमों का निस्तारण हुआ था। बताया कि मुकदमों में तेजी से सुनवाई कर मामलो का निपटारा कराया जा रहा है। जिससे गरीबों को त्वरित लाभ मिल सके। सकलडीहा तहसील के अधिवक्ताओं का भी इसमें काफी सहयोग मिल रहा है।
तहसील क्षेत्र में पैमाईश, राजस्व, फाट बंटवारा, अपील, 38 टू संशोधन, चकमार्ग, पिटिसन आदि मुकदमों के निस्तारण को लेकर लम्बे समय से फरियादी तहसील का चक्कर काट रहे है। एसडीएम न्यायालय से विभिन्न लम्बित मामलों का निस्तारण को लेकर उपजिला मजिस्ट्रेट अनुपम मिश्रा ने वादकारियों को त्वरित दिलाने के लिये एसडीएम न्यायालय व एसडीएम न्यायिक न्यायालय की कुल 115 वादों का निस्तारण किया है। एसडीएम न्यायालय से मिल रहे न्याय से वादकारियों को भी राहत मिली है।
एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि अप्रैल माह के अंत तक कुल 115 मुकदमों का निस्तारण किया गया है। इससे लम्बे समय से परेशान वादकारियों को काफी सहुलियत हुई है। इस मौके पर आनंद श्रीवास्तव, प्रशांत मौजूद रहे।