
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के पौरा गांव का एक युवक शादी का झांसा देकर चार साल तक एक युवती से शारीरिक संबध बनाने का आरोप है। शादी से इंकार करने पर पीड़ित युवती ने कोतवाली में तहरीर देकर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। सोमवार को कोतवाली पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर आरोपी युवक को सकलडीहा अलीनगर तिराहे से गिरफ्तार कर न्यायालय से जेल भेज दिया। पुलिस की इस त्व्ररित कार्रवाई से खलबली मची है।
कोतवाली क्षेत्र का पौरा गांव का युवक अश्वनी कुमार उर्फ राकी बीते चार साल से कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती को शादी का झांसा देकर चार साल तक उसके साथ शारीरिक संबध बनाया। जब युवती ने शादी के लिये युवक को कहा तो युवक टालमटोल करता रहा। यहां तक कि युवक की ओर से परिवार के लोगों को जान से मारने व गाली गल्लौज करता रहा।
युवक की प्रताड़ना व दहशत से थक हार कर कोतवाली में कुछ दिन पूर्व युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने पीड़ित युवती की तहरीर पर दुष्कर्म सहित अन्य धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने में जुटी थी। मुखबीर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने युवक को सुबह 11बजे करीब सकलडीहा अलीनगर तिराहा से गिरफ्तार कर न्यायालय से जेल भेज दिया।
इस बाबत कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित युवती के तहरीर पर पौरा गांव के अश्वनी उर्फ रॉकी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।