
सभी दुकानें आबकारी नियमों के अनुसार चलाए जाने की हिदायत
बाराबंकी। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार जनपद में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के मार्गदर्शन में लगातार शराब की दुकानों पर छापेमारी की जा रही है।
जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने बताया कि जनपद में चल रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत उपजिलाधिकारी फतेहपुर राजेश विश्वकर्मा और क्षेत्राधिकारी फतेहपुर जगत कनौजिया के साथ आबकारी निरीक्षक गजेन्द्र सिंह द्वारा फतेहपुर थाने के अंतर्गत तहसील के विभिन्न देशी मदिरा , विदेशी मदिरा व बीयर की दुकानों पर छापेमारी की गई।
सभी दुकानें आबकारी नियमों के अनुरूप संचालित होते पाई गईं। सभी दुकानों को नियमानुसार संचालित किए जाने, दुकानों के आसपास सफ़ाई रखने तथा मदिरा को तय मूल्य के अनुसार बिक्री के निर्देश दिए गए।