सड़क किनारे झाड़ियों में मिली नवजात शिशु: क्षेत्र में मचा हड़कंप

अयोध्या। रौनाही थाना क्षेत्र के ड्योढ़ी बाजार, दक्षिणपारा संपर्क मार्ग पर ग्राम सिहैता लोहानी मजरे गंगापुर के पास एक नवजात शिशु बालिका को सड़क किनारे झाड़ियों में पाया गया। इस नवजात को कुछ घंटे पहले ही जन्म दिया गया था। किसी अज्ञात व्यक्ति ने बालिका को वहां छोड़ दिया था। जब एक ग्रामीण शौच के लिए गया, तो उसने झाड़ियों से बच्ची के रोने की आवाज सुनी और तुरंत इसकी सूचना ग्राम प्रधान नीरज कनौजिया को दी।
ग्राम प्रधान की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को तुरंत इलाज के लिए सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) ले जाया गया। चिकित्सकों ने बच्ची को पूरी तरह से स्वस्थ पाया, लेकिन उसे बेहतर देखभाल के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में चर्चा है, और लोग इस अमानवीय कृत्य की निंदा कर रहे हैं। बच्ची को झाड़ियों में फेंके जाने के पीछे के कारणों को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं, जिससे क्षेत्र में तनाव और आक्रोश का माहौल व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।