
चंदौली। वाहन चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोर घर के बाहर बरामदे मे रखे दो पहिया वाहन को चोरी कर ले गए। इसकी शिकायत वाहन मालिक दिघवट ग्राम निवाशी प्रताप नारायण राय ने कोतवाली थाने में की। प्रताप नारायण ने बताया कि बुधवार को मोटरसाइकिल क्रमांक यूपी 67 एम 4663 घर के बाहर बरामदे मे खड़ी की थी। थोड़ी देर बाद घर के बाहर आकर देखा तो बाइक नहीं मिली। आसपास तलाशने पर भी जब बाइक का पता नहीं चला तो कोतवाली थाने में आवेदन सौंपकर अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
