
परिवर्तन न्यूज चंदौली डेस्क
सकलडीहा। मकर संक्रांति पर मंगलवार को सुबह से ही कस्बा में दुकानों पर खरीदारों का भीड़ लगा हुआ था। कस्बा सहित आसपास के लोग गंगा स्नान के बाद पूजा अर्चना और दान करते हुए नजर आये। इस मौके पर समाजसेवीयों की ओर से खिचड़ी का वितरण व छतों पर पंतग उड़ाने का आनंद लिया। इस दौरान बच्चों की शोरगुल गुंजती रही।
मकर संक्रांति पर्व को लेकर कस्बा सहित आसपास के क्षेत्रों में काफी उत्साह देखने को मिला। हर लोग सुबह स्नान ध्यान कर मंदिरों में पूजा अर्चना किया। इसके बाद जरूरत मंदों को दान और कंबल वितरण किया। कस्बा के समाजसेवी सुनील कुमार सिंह मुकेश कुमार नंदन के नेतृत्व में हजारों लोगों को डोर टू डोर खिचड़ी का वितरण किया। वही कस्बा में छतों पर कटी रे, पकड़ रे, कटा कटा पतंग की बच्चों की शोर और पतंग लूटने वालों बच्चों की भीड़ लगा रहा। इस दौरान कस्बा के लोगों ने छतों पर चढ़कर पंतग उड़ाने का आनंद लिया।
इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी,राकेश मोदनवाल, सुरेन्द्र यादव, सिंटू यादव,आशीष जायसवाल,हरिकुमार, शिवदास, विक्कू गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।