
चंदौली। जिले के सकलडीहा कस्बा स्थित पीजी कॉलेज में बुधवार प्रथम पाली की परीक्षा में, परीक्षा केंद्र सकलडीहा पीजी कॉलेज सकलडीहा चंदौली में सकलडीहा पीजी कॉलेज सहित देवेंद्र नाथ जनता महाविद्यालय ,स्वामी शरण महाविद्यालय, लल्लन तिवारी महाविद्यालय ,अंब्रोसिया महाविद्यालय का परीक्षा केंद्र , के स्नातकोत्तर एवं बीएड महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ द्वारा बनाया गया है।
परीक्षा के दौरान प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय द्वारा महाविद्यालय स्तर पर गठित आंतरिक उड़ाकादल एवं सहायक केंद्राध्यक्ष की टीम के द्वारा
परीक्षा की सुचिता एवं पवित्रता के साथ नकल विहीन परीक्षा कराने हेतु जांच के दौरान तीन छात्रों को रंगे हाथ नकल करते हुए पकड़ा गया। जिन्हें विश्वविद्यालय पर नियमावली के अनुसार नकल के आरोप में उनको रिस्टीकेट कर दिया गया।
केंद्र अध्यक्ष ने बताया कि किसी भी दशा में परीक्षा केंद्र पर नकल नहीं होने दी जाएगी। अतः परीक्षार्थी अपनी पूर्ण तैयारी के साथ परीक्षा केंद्र पर पूरी सुचिता एवं पवित्रता के साथ अपनी परीक्षा दें। तथा यह भी बताया कि सक्रिय पीजी कॉलेज सकलडीहा चंदौली अपने पठन-पाठन एवं परीक्षा के सुचिता एवं पवित्रता के लिए अपने आदर्शों पर अडिग है।