
सच्चा आश्रम के समीप टूटी पाइप का मरम्मत नही होने से बंद रहा आपूर्ति
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। कस्बा स्थित सच्चा आश्रम संस्कृत महाविद्यालय के समीप सड़क चौड़ीकरण के दौरान जल निगम की पाइप क्षतिग्रस्त हो गया है। सुबह से लेकर शाम तक मरम्मत कार्य होने के बाद भी क्षतिग्रस्त पाइप का लीकेज बंद नही हो पाया। जिसके कारण शनिवार को पूरे दिन पेयजल आपूर्ति बाधित रहा। रविवार को सुबह तक आपूर्ति बहाल करने का विभागीय अधिकारियों ने आश्वासन दिया है।

टिमिलपुर में जल निगम की तीन लाख लीटर की टंकी से सकलडीहा कस्बा,टिमिलपुर,तेन्दुई,सिरोहुपुर, नागेपुर,ईटवा आदि गांव के हजारों उपभोक्ताओं को पेयजल आपूर्ति होता है। सड़क चौड़ीकरण के दौरान टिमिलपुर स्थित सच्चा आश्रम संस्कृत महाविद्यालय और सघन तिराहा पुलिस पीकेट के समीप जल निगम की 200 एमएम की मुख्य पाइप दो फीट के करीब क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्रामीणों के हो हल्ला मचाने पर गुरूवार को देर शाम तक सधन तिराहा की टूटी पाइप का मरममत किया गया। लेकिन सच्चा आश्रम के पास टूटी पाइप का मरम्मत कार्य अधूरा रहा। जिसके कारण से पांच दिनों से पेयजल आपूर्ति बहाल नहीं हो पाया। पेयजल आपूर्ति बाधित होने पर कस्बावासियों में भारी आक्रोश है।
जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाला। इस बाबत अवर अभियंता उदयराज गुप्ता ने बताया कि सुबह से मरम्मत कार्य कराया गया। इंड कप की ढलाई किया गया है। सुबह लगाकर पेयजल आपूर्ति बहाल कर दिया जायेगा।