
चंदौली। बार एसोसिएशन के दो बार अध्यक्ष रह चुके सीनियर अधिवक्ता रणधीर सिंह (65) सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। देर शाम को चंदौली से अपने गांव दुर्गापुर के लिए वापस आ रहे थे तभी मझवार ओवर वृज पर दुर्घटना हुई।
जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने आवश्यक ईलाज के बाद ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। अधिवक्ता को सर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट आयी है।