
परिवर्तन न्यूज चंदौली
Story By- नीरज अग्रहरि
कमालपुर। मार्कंडेय महादेव कैथी वाराणसी से दर्शन कर वापस आते समय अनियंत्रित कार पेड़ से टकराने से 65 वर्षीय व्यापारी ओमप्रकाश रस्तोगी की मौत हो गई। जबकि घटना में चार लोग लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया। व्यापारी की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया। बाजार वासियों ने आंशिक रूप से अपने अपने प्रतिष्ठान बंदकर शोक व्यक्त किया।
कमालपुर निवासी प्रतिष्ठित व्यापारी ओमप्रकाश रस्तोगी का होरी मोटर साइकिल,इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप की दुकान है।बुधवार की देर शाम अपने सहयोगी मित्रों के साथ कार से वाराणसी के कैथी स्थित मार्कंडेय महादेव मंदिर पर दर्शन करने गए थे। रात में दर्शन पूजन करने के बाद वापस घर लौट रहे थे। जबकि सकलडीहा बाजार ने कार चालक गोलू जायसवाल को नींद लगने गया। इसको देखते हुए ओमप्रकाश रस्तोगी स्वयं कार को चलाने लगे। अभी वह बभनियांव गांव के समीप पहुंचे थे कि कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ में जोरदार टक्कर के साथ टकरा गई। इससे कार मौके पर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।
कार चालक 65 वर्षीय ओमप्रकाश रस्तोगी का घटनास्थल पर मौत हो गई। वही कार में सवार 58 वर्षीय कौशल रस्तोगी, 32 वर्षीय गोलू जायसवाल, 35 वर्षीय भोलू रस्तोगी, 28 वर्षीय गोलू रस्तोगी आंशिक रूप से घायल हो गए।सूचना पर चौकी प्रभारी कमालपुर सतीश प्रकाश मौके पर पहुंचकर कार को बाहर निकलवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। व्यापारी की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया।
वही कमालपुर बाजार वासियों में शोक की लहर दौड़ गई।व्यापारियों ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंदकर शोक जताया।व्यापारी का दाह संस्कार वाराणसी के मणिकाघाट किया जाएगा।