
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। पीजी कॉलेज सकलडीहा में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में सेवा ही स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत मंगलवार को महाविद्यालय में प्रथम समाजसेवी महात्मा गांधी के समाज सेवा से संबंधित चिंतन के ऊपर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें तीनों इकाइयों के स्वयंसेवकों ने अपने-अपने इकाई स्तर पर भाग लिया था। इस प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में गांधी के रचनात्मक कार्यक्रम जैसे साफ सफाई के महत्व, नशाबंदी, अस्पृश्यता, बुनियादी शिक्षा, निरोग काया, पर्यावरण सुधार, प्राकृतिक चिकित्सा तथा धार्मिक सद्भाव के ऊपर प्रश्न किए गए जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़कर उत्तर दिया।
इस प्रतियोगिता में गंगा टीम प्रथम स्थान तथा यमुना और सरस्वती को द्वितीय स्थान प्राप्त हुए। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की अध्यक्षता समाजशास्त्र के विषय प्रभारी डॉक्टर दयाशंकर यादव ने किया तथा तथा छात्रों से आह्वान किया कि गांधी जी के विचारों को अपने जीवन में अपना कर व्यक्तिगत एवं सामाजिक स्तर पर स्वच्छता एवं साफ सफाई को घर तथा समाज स्तर पर क्रियान्वित करें यही हम स्वयंसेवकों से अपेक्षा करते हैं। कार्यक्रम अधिकारी श्याम लाल यादव ने प्रथम समाजसेवी के रूप में गांधी जी के व्यक्तित्व से स्वयंसेवकों का परिचय कराया तथा अंत में डॉ. अनिल कुमार तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का व्यवस्था डॉक्टर जितेंद्र यादव के देखरेख में संपन्न हुई।
