चंदौली में: हौसला बुलंद बदमाशों ने कपड़ा व्यवसायी को मारी गोली, ट्रॉमा सेंटर रेफर

चंदौली। जिले के सकलडीहा विकासखंड क्षेत्र के तारापुर रेलवे फाटक के पास शुक्रवार की देर शाम अज्ञात हमलावरों ने कपड़ा व्यवसायी ज्ञान प्रकाश मिश्रा 50 वर्ष को गोली मार फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए स्थानीय चौराहे स्थित एक निजी चिकित्सालय ले गए। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।गोली चलने की सूचना से क्षेत्र में भयावह की स्थिति उत्पन्न हो गई।
सकलडीहा विकासखंड क्षेत्र के महादेवपुर गांव निवासी ज्ञान प्रकाश मिश्रा काफी लंबे समय से कपड़ा की सप्लाई जनपद के बाजारों में पहुंचकर दुकानदारों को देते हैं। विगत दिनों की भांति शुक्रवार को भी देर शाम अपने घर मोटरसाइकिल से जा रहे थे जैसे ही रेलवे फाटक तारापुर पार किया कि पहले से घात लगाए बदमाशों ने फायर कर दिया। गोली इनके पीठ पर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए ।
वहीं सुनसान स्थान होने के कारण बदमाश आसानी से रेलवे किनारे से होते हुए भाग निकले। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया। किसी प्रकार हिम्मत जुटाकर स्थानीय लोगों ने इनका इलाज के लिए ताराजीवनपुर एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।